- Hindi News
- Sports
- Sakhir Grand Prix. Jhan Daruwala, Who Became The First Indian Driver To Win A Formula 2 Race,
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
बहरीन19 दिन पहले
- कॉपी लिंक

साखिर ग्रां प्री में जेहान दारूवाला पहले स्थान पर रहे। जबकि शुनोडा दूसरे और डेनियल टिकटुम तीसरे स्थान पर रहे।
भारत के फार्मूला रेस ड्राइवर जेहान दारूवाला ने रविवार को साखिर ग्रां प्री में फार्मूला -2 रेस जीत कर इतिहास रच दिया है। इस रेस जीतने वाले वे भारत के पहले ड्राइवर हैं। इसमें चैम्पियन मिक शूमाकर और डेनियल टिकटुम ने भी भाग लिया। दारूवाला के रेड बुल जूनियर टीम साथी यूकी शुनोडा दूसरे स्थान पर रहे। वह दारूवाला से 3.5 सेकेंड पीछे रहे। टिकटुम को तीसरा स्थान मिला।
शुरुआत में दारूवाला पीछे रहे थे
शुुरुआत में दारूवाला तीसरे स्थान पर चल रहे थे। जबकि टिकटुम पहले स्थान पर और शूमाकर दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने कुछ राउंड के बाद शूमाकर को पीछे कर दूसरे स्थान पर आए और 10 वें राउंड के बाद उन्होंने टिकटुम को भी पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए और रेस समाप्त होने तक इसे कायम रखे।
दारूवाला बोले- मोटर स्पोर्ट्स को पसंद करने वाले लोगों की संख्या भारत में काफी है
रेस जीतने के बाद दारूवाला ने कहा, ‘‘भारत में मोटर स्पोर्ट्स काफी लोकप्रिय है। काफी संख्या में लोग इसमें रुचि रखते हैं। हमारे पास फैन्स की बड़ी संख्या है। मेरा एक ही लक्ष्य था कि मैं अपने को साबित करूं। हालांकि हमारे पास यूरोप में ड्राइवरों की तरह बेहतर सुविधाएं नहीं है। लेकिन जब आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आप उन्हें अच्छी चुनौती दे सकते हैं। ’’