- Hindi News
- Business
- These 5 Companies Including Coal India And Amber Can Get Returns Of 16 To 40 Percent
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
9 दिन पहले
- कॉपी लिंक

एनएसई निफ्टी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन 14,163 प्वाइंट और बीएसई 48,438 प्वाइंट के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई मिड कैप 1.38 पर्सेंट जबकि स्मॉल कैप 0.71 पर्सेंट चढ़ गया। ऐसे में बाजार भले ही ओवरबॉट जोन में नजर आ रहा है लेकिन ब्रोकरेज फर्म्स के मुताबिक अब भी कुछ ऐसे दिग्गज शेयर हैं जो एक साल में 40 पर्सेंट तक का रिटर्न दे सकते हैं।
कोल इंडिया
CMP: 135, टारगेट: 190.
इस सरकारी कंपनी का शेयर मोतीलाल ओसवाल के हिसाब से एक साल में 40 पर्सेंट का रिटर्न दे है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी कीमत 190 रुपये तक जाने का अनुमान दिया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि सरकार ने रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस बढ़ा दिया है। ऐसे में NTPC और कोल इंडिया जैसी कंपनियों को कोयले से अलग सोचना पड़ेगा। कंपनी में ज्वाइंट वेंचर के जरिए निवेश हो सकता है। यह रिन्यूएबल एनर्जी प्लांस को अंजाम देने में अनुभव नहीं होने को देखते हुए कंपनी के लिए अहम होगा।
एंबर एंटरप्राइजेज
CMP: 2395.60. टारगेट: 3012.
आनंद राठी के मुताबिक कंपनी के शेयरों का कीमत एक साल में 3,012 रुपये तक जा सकती है जो मौजूदा बाजार भाव से 26 पर्सेंट ज्यादा है। एसी कंपनियों की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर एंबर की दो फैक्टरियां वित्त वर्ष 2022 की अंतिम छमाही तक चालू हो जाएंगी। इससे बढ़ने वाले वॉल्यूम को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2021 से 2023 के अनुमान बढ़ा दिए हैं। उसके मुताबिक इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 36 पर्सेंट और प्रॉफिट 86 पर्सेंट की चक्रवृद्धि दर से बढ़ सकता है जो वित्त वर्ष 2021 में 6.6 पर्सेंट रह सकता है। इसको ग्लोबल वेंडर्स के कम प्राइस और ज्यादा समय तक क्रेडिट ऑफर का दबाव झेलना होगा।
कोलगेट पामोलिव
CMP: 1596.55. टारगेट: 1860.
मोतीलाल ओसवाल ने इससे एक साल में 16 पर्सेंट का रिटर्न मिलने का अनुमान दिया है और 1,860 रुपये का टारगेट तय किया है। कंपनी नए प्रॉडक्ट्स खास कैटेगरी में लॉन्च कर रही है और लॉन्चिंग की रफ्तार अच्छी है। हाल की तिमाहियों में मार्केट शेयर बढ़ा है लेकिन फायदा तभी होगा जब यह बरकरार रहेगा। निवेशकों को कंज्यूमर्स से दिन में दो बार ब्रश कराने और मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के जरिए नई कैटेगरी में घुसने में कामयाबी पर नजर रखने की जरूरत होगी।
क्रॉम्पटन ग्रीव्ज कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स
CMP: 376.55. टारगेट: 440.
ICICI डायरेक्ट ने इसके शेयरों से 16 पर्सेंट रिटर्न मिलने का अनुमान दिया है और इसके लिए 440 रुपये का टारगेट तय किया है। कंपनी 13 पर्सेंट का इबिट्डा मार्जिन बनाए रखने में कामयाब रही है, जो इंडस्ट्री बेस्ट है। इसका 23 दिन का कैश कनवर्जन साइकिल (कंपनी इतने दिनों में अपने प्रॉडक्ट बेचकर कैश हासिल कर लेती है) भी शानदार है। ब्रांड बहुत मजबूत है, मैनेजमेंट ठोस है और फ्री कैश फ्लो (ऑपरेटिंग कैश फ्लो का 80 पर्सेंट) भी शानदार है और ये फैक्टर इसको FMEG सेक्टर की शानदार कंपनी बनाते हैं।
पावर ग्रिड
CMP: 188.00. टारगेट: 220.
शेयर खान ने निवेशकों को इस कंपनी के शेयर से एक साल में 16 पर्सेंट रिटर्न मिलने का अनुमान लगाया है और 220 रुपये का टारगेट दिया है। कंपनी का रेगुलटेड RoE मॉडल अनिश्चितता भरे मौजूदा हालात में कंपनी के लिए सही है। इससे एनवायरमेंट, सोशल और गवर्नेंस यानी ESG रेटिंग को लेकर कंपनी को कोई चिंता नहीं है। कंपनी को टैरिफ बेस्ड कॉम्पिटिटिव बिडिंग के जरिए 7,164 करोड़ रुपये के पांच एसेट मिल सकते हैं। इसके अलावा बिजली वितरण कंपनियों से बकाया मिलने पर इसके शेयरों में मजबूती आएगी।