- Hindi News
- Business
- QRMP Scheme Launched For Small Taxpayers, Taxpayers Up To Rs 5 Crore Will Get Two Options
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर माह में यह 1.04 लाख करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल नवंबर में 1.03 लाख करोड़ रुपए था।
सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (GST) सिस्टम के तहत छोटे करदाताओं के लिए क्वार्टरली रिटर्न फाइलिंग एंड मंथली पेमेंट ऑफ टैक्सेस (QRMP) स्कीम की शुरुआत की है। पिछले वित्त वर्ष में कुल 5 करोड़ रुपए तक के सालाना कारोबार वाले टैक्सपेयर्स और जिन्होंने 30 नवंबर 2020 तक अपना अक्टूबर GSTR-3B (सेल्स) रिटर्न दाखिल कर दिया है, वो इस स्कीम के लिए योग्य हैं।
करदाताओं के लिए दो विकल्प
GST काउंसिल ने 5 अक्टूबर को हुई अपनी बैठक में कहा था कि 5 करोड़ रुपए तक के कुल कारोबार वाले रजिस्टर्ड व्यक्ति को 1 जनवरी 2021 से मंथली टैक्स के भुगतान के साथ तिमाही आधार पर रिटर्न फाइल करने की अनुमति दी जा सकती है। 5 दिसंबर को QRMP स्कीम की लॉन्चिंग के साथ ही 5 करोड़ रुपए तक के करदाताओं के पास अपने GSTR -1 और GSTR -3 B रिटर्न फाइल करने का विकल्प है, जो जनवरी-मार्च की अवधि में शुरू होगा।
करदाता हर महीने कुल खर्च का खुद ही लेखा-जोखा कर चालान के जरिए से GST पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा तिमाही के पिछले फाइल GSTR -3 B के शुद्ध नकद लायबिलिटी का 35% भी भर सकते हैं। तिमाही GSTR -1 और GSTR -3 B को एक SMS के माध्यम से भी फाइल किया जा सकता है।
लगातार दूसरी बार GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए के पार
GST कलेक्शन नवंबर में लगातार दूसरे महीने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर माह में यह 1.04 लाख करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल नवंबर में 1.03 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, अक्टूबर 2020 में यह 1.05 लाख करोड़ रुपए रहा था।