Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन ने जनवरी 2020 में IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे।
- IPO लाने वाली PSU सेक्टर की पहली NBFC होगी IRFC
- IRFC भारतीय रेलवे की डेडिकेटेड फाइनेंस आर्म है
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का 4600 करोड़ रुपए का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) इसी साल दिसंबर के अंत तक आ सकता है। यदि ऐसा होता है तो इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन IPO लाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की पहली नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बन सकती है।
बाजार के हालातों पर निर्भर करेगा IPO
IRFC के मैनेजिंग डायरेक्टर अमिताभ बनर्जी ने कहा कि IPO के दिसंबर के तीसरे सप्ताह में आने की पूरी संभावना है। हालांकि, यह बाजार के हालातों पर निर्भर करेगा। यदि हालात सही नहीं रहते हैं तो जनवरी 2021 के पहले या दूसरे सप्ताह में IPO आ सकता है। इसके अलावा कंपनी एंकर इन्वेस्टमेंट का भी सहारा लेगी। IRFC भारतीय रेलवे की डेडिकेटेड फाइनेंस आर्म है।
जनवरी 2020 में फाइल किए गए थे IPO के ड्राफ्ट पेपर
IRFC ने जनवरी 2020 में IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे। बनर्जी का कहना है कि सरकार IPO के साथ एंकर इन्वेस्टर्स के बारे में भी विचार कर रही है। बाजार के सूत्रों के मुताबिक, इस IPO का साइज 4600 करोड़ रुपए का हो सकता है। रेग्युलर बिडिंग के बिना IPO की एक निश्चित हिस्सेदारी बिक्री के लिए एंकर इन्वेस्टमेंट का सहारा लिया जाता है।
178.20 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे
ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, इश्यू में 178.20 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 118.80 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए आएंगे, जबकि 59.40 करोड़ शेयर सरकार की ओर से ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए जाएंगे। बनर्जी ने कहा कि PSU सेक्टर में हम IPO लाने वाली पहली NBFC बनने जा रहे हैं और इससे दूसरी अन्य कंपनियों के लिए रास्ता तैयार होगा।
IPO का 10% कंपनी के बैलेंस शीट में शामिल किया जाएगा
बनर्जी ने कहा कि इस IPO में जुटाए जाने वाले कुल फंड में से 10% हिस्सा कंपनी की बैलेंस शीट में जाएगा। इससे कंपनी की नेटवर्थ में बढ़ोतरी होगी। नेटवर्थ बढ़ने से कंपनी को बाजार से और ज्यादा फंड जुटाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा 5% राशि सरकारी राजकोष में जमा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस IPO को घरेलू और विदेशी दोनों प्रकार से निवेशकों से बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है।