- Hindi News
- Business
- Sunit Sharma Becomes The New Chairman And CEO Of Railway Board He Will Replace VK Yadav
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
नई दिल्ली35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और CEO पद पर सुनीत शर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है
- वीके यादव का कार्यकाल 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गया
- शर्मा 1981 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मिकैनिकल इंजीनियर हैं
सरकार ने सुनीत शर्मा को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर (CEO) बनाया है। वह वर्तमान चेयरमैन और CEO वीके यादव की जगह लेंगे। यादव का कार्यकाल गुरुवार 31 अक्टूबर 2020 को समाप्त हो गया।
यादव के कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए एक आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और CEO पद पर शर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आदेश की एक प्रति हलचल टुडे के भी हाथ लगी। इसके मुताबिक शर्मा की नियुक्ति सर्वोच्च वेतनमान स्केल (सातवें CPC के मुताबिक लेवल-17) पर की गई है। शर्मा 1981 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मिकैनिकल इंजीनियर (IRSME) हैं।
स्टोरी अपडेट की जा रही है…