हलचल टुडे
Apr 09, 2020, 02:43 PM IST
अक्षय कुमार हमेशा से ही ट्रेंड सेटर रहे हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वे #DilSeThankYou लिखा हुआ कार्ड पकड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपने पूरे परिवार की तरफ से पुलिस, नगर निगम के वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्स, एनजीओ, वॉलेंटियर्स, सरकारी अधिकारियों, वेंडर्स और बिल्डिंग के गार्ड्स को कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में योगदान देने के लिए दिल से धन्यवाद किया है।
इसके पहले उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे कह रहे हैं कि उनकी बात मुंबई पुलिस में पदस्थ उनके दोस्त से हुई थी। उनके दोस्त ने कहा था कि- आप लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं और वे केवल इसलिए घर नहीं जा रहे कि कहीं ये बीमारी वे अपने घर वालों को न दे दें। इसके बाद अक्षय काफी देर तक सोचते रहे कि ये सारे लोग एक ऐसी सेना है जो 24 घंटे काम कर रही है। ताकि हम और हमारे परिवार सेफ रहें। इन सबके लिए एक धन्यवाद तो बनता है। आप चाहें तो आप भी इनका धन्यवाद कर सकते हैं, बस अपना नाम और शहर बदल लें।