Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इसी साल ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं अलाया फर्नीचरवाला ने एक इंटरव्यू में मां पूजा बेदी से मिली सबसे अच्छी सलाह के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “हमारे देश में जहां आमतौर पर पैरेंट्स बच्चों पर शादी का दबाव बनाते हैं। वहीं, मेरे पैरेंट्स बिल्कुल उलट हैं। वे कहते हैं- अगर तुम 30 की उम्र से पहले शादी कर रहे हो तो जिंदगी की सबसे बड़ी बेवकूफी कर रहे हो। अपने काम पर फोकस करो। अपने आपको बनाने पर फोकस करो। वे मुझे हमेशा यही कहते रहते हैं।”
पैरेंट्स आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने की सलाह देते हैं
जर्नलिस्ट राजीव मसंद को दिए इस इंटरव्यू में अलाया ने कहा, “जब आपकी परवरिश सिंगल पैरेंट द्वारा की जाती है तो वे स्वाभाविक रूप से बिल्कुल आजाद होते हैं। इसलिए वे सबकुछ अपने बच्चों पर छोड़ देते हैं। इस मामले में मेरे दोनों पैरेंट्स ने मुझसे कहा है- तुम्हे आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना पड़ेगा।”
पैरेंट्स के सेपरेशन के वक्त 5 साल की थीं अलाया
अलाया पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला की बेटी हैं। कपल के सेपरेशन के बाद उनकी परवरिश पूजा ने बतौर सिंगल पैरेंट की है। कुछ समय पहले उन्होंने एक अन्य इंटरव्यू में पैरेंट्स के सेपरेशन के बारे में बात की थी।
उन्होंने कहा था, “मैं उस वक्त 5 साल की थी। इसलिए ज्यादा कुछ याद नहीं है। मेरे पास उसके बाद की यादें हैं। मेरा बचपन खुशहाल रहा है और मेरे दोनों पैरेंट्स के बीच अब भी अच्छे ताल्लुकात हैं। उन्होंने मुझे कभी यह अहसास नहीं होने दिया कि कुछ दुखद हुआ है। यह बस एक तलाक भर है और ठीक है।”
अलावा अनुराग कश्यप की फिल्म में दिखेंगी
अलाया ने ‘जवानी जानेमन’ में सैफ अली खान और तब्बू की बेटी की भूमिका निभाई थी और उनके किरदार को काफी सराहना मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अनुराग कश्यप की अगली फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने प्रोड्यूसर जय शेवाक्रमानी के साथ तीन फिल्मों की डील की है।