Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
मुंबई9 घंटे पहले
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और अमायरा दस्तूर का मंगलवार को ग्लैमरस लुक देखने को मिला। अनन्या मुंबई के ग्रैंड हयात रीजेंसी के बाहर दिखीं। अनन्या ने लाइम ग्रीन स्वेटशर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहनी थी। इसके साथ ही अनन्या के चेहरे पर ब्लैक मास्क भी था, जिस पर वाइट फ्लोरल डिजाइन बने हुए थे। वहीं एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर पिंक जिम वेस्ट और ब्लैक स्पोर्ट्स जैगिंग्स में नजर आईं। अमायरा अपने जिम से वर्कआउट करने के बाद निकल रही थीं।
पटरी पर लौट रही लाइफ
अनन्या पांडे स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 और पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं अमायरा दस्तूर मिस्टर एक्स और राजमा चावल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि कोरोना के कारण पिछले 7 महीनों में बॉलीवुड में सभी प्रोजेक्ट्स बंद रहे। अब सभी पटरी पर लौट रहे हैं।
बात अगर सेलेब्स के जिम और वर्कआउट सेशन की करें तो कई सेलेब्स सेफ्टी के साथ फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं।