Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में तापसी एक एथलीट का किरदार निभाती नजर आएंगी। तापसी ने एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में कहा- ”मेंने एथलीट लुक पाने के लिए अपनी डाइट में कोई बदलाव नहीं किया। मुझे लगता है कि ट्रेडीशनल इंडियन खाने से बेहतर कुछ नहीं है। पंजाबी लड़की होने के नाते मेरी खाने की आदतें भी आम पंजाबी परिवार के लोगों की तरह हैं। मैं पराठे को घी के साथ पसंद करती हूं। लेकिन रश्मि रॉकेट के लिए मुझे जिम में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।”
गांव की लड़की पर आधारित है कहानी
डायरेक्टर आकाश खुराना की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ गांव की एक लड़की के जीवन पर आधारित है, जिसे भगवान ने तेज दौड़ने का आशीर्वाद दिया है। उसकी दौड़ को देख गांव वाले उसे रॉकेट के नाम से जानते हैं।
तापसी ने की रांची की जमकर तारीफ
रांची में ‘रश्मि रॉकेट’ की शूटिंग पूरी होने के बाद एक्ट्रेस ने वहां की खूबसूरती और सुविधाओं की जमकर तारीफ की। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि रांची में शूटिंग का अनुभव बेहद ही शानदार रहा। उन्होंने कहा कि जितना खूबसूरत रांची है, उतना ही स्वादिष्ट यहां का लिट्टी-चोखा है, मैं फिर आना चाहूंगी।