- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Bala Bachchan And Central Supervisor Kuldeep Indora Arrived To Search For The Post Of Ujjain Mayor
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
उज्जैनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नेता
- पूर्व सांसद बोले- गद्दारों को महापौर और पार्षद का टिकट नहीं मिलना चाहिए
कमलनाथ सरकार में गृहमंत्री रहे बाला बच्चन और केंद्रीय पर्यवेक्षक कुलदीप सिंह इंदौरा के शनिवार को उज्जैन आने से कांग्रेस में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई। दोनों नेताओं के सामने स्थानीय गुटबाजी एक बार फिर सामने आ गई। परोक्ष रूप से आरोप लगाया गया कि पार्टी से गद्दारी करने वालों को न तो महापौर का टिकट मिले और न ही पार्षद का।
दरअसल, बाला बच्चन और कुलदीप इंदौरा नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेसियों की नब्ज टटोलने शनिवार को उज्जैन आए थे। एक धर्मशाला में उन्होंने कांग्रेसियों के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने वार्ड एक से 54 तक पार्षद पद के दावेदारों से बात की। महापौर के लिए दावेदारी करने वाले इच्छुक नेताओं के नामों पर विचार-विमर्श किया। पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार ने कहा कि जो लोग पार्टी से गद्दारी किए हैं उन्हें कम से कम छह साल तक किसी पद का उम्मीदवार न तो बनाया जाना चाहिए और न ही किसी पद पर उन्हें मनोनीत या नियुक्त करना चाहिए। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि टिकट ऐसे नेता को मिले जो उनकी सुने। कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं।

बैठक में मौजूद कार्यकर्ता
गलतियों से सबक लेकर करेंगे काम
बाला बच्चन ने कहा कि जो गलतियां हुईं हैं उनसे सबक लेकर काम करेंगे तो चुनाव में सफलता मिलेगी। पार्टी और संगठन जिताऊ उम्मीदवार को ही महापौर और पार्षद का टिकट देगा।
महापौर के लिए 18 दावेदार, सबसे मजबूत विधायक महेश परमार
बैठक में महापौर के लिए 19 नेताओं ने दावेदारी पेश की। साथ ही हर वार्ड से चार से पांच नाम सामने आए। पार्टी सूत्रों की मानें तो महापौर के लिए तराना विधायक महेश परमार, सुरेंद्र मरमट, जितेंद्र तिलकर, ओमप्रकाश लोट, जितेंद्र गोयल, दीपक मेहरे दावेदार हैं। इनमे सबसे प्रबल दावेदार विधायक महेश परमार का नाम तेजी से उभर रहा है। जितेंद्र तिलकर ने कुछ पार्षदों से सहमति पत्र लेकर अपनी दावेदारी पेश की।