- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Penalty Of 30 Thousand Rupees Recovered From 8 Passenger Buses Running Overload After Seizing A Vehicle
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल रोड पर बसों की जांच के दौरान कार्रवाई करता आरटीओ अमला।
- अधिक किराया वसूली और ओवर लोड की चेकिंग के दौरान भोपाल रोड पर कार्रवाई
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने शुक्रवार को लेहदरा नाके के पास यात्री बसों पर कार्रवाई कर एक वाहन जब्त कर 30 हजार रुपए की पेनाल्टी वसूली। परिवहन अधिकारी को लंबे समय से यात्री बसों में अधिक किराया वसूले जाने और इनके ओवरलोड चलने की शिकायतें मिल रही थी। इसके तहत शुक्रवार को भोपाल रोड पर लेहदरा नाके के पास यात्री बसों की चेकिंग की गई। आरटीओ अमले द्वारा 28 बसों की जांच की गई।
इनमें से 8 यात्री बसों में कमियां पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई कर 30 हजार रुपए समन शुल्क वसूला। इसके साथ ही एक चार पहिया वाहन जो प्राइवेट श्रेणी में रजिस्टर्ड था। उसमें सवारियां पाए जाने पर उसे जब्त कर मोतीनगर थाने में रखा गया। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार्रवाई में विशेष रूप से अधिक किराया वसूली, ओवर लोडिंग, वाहन चालक और परिचालक से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण, परमिट, स्पीड गर्वनर और प्रदूषण प्रमाण-पत्र संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई।
कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों को समझाइश दी गई कि वे वाहन संचालन के दौरान आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखें। आरटीओ ने बताया कि यात्रियों से अधिक किराया वसूली, ओवर लोडिंग और अवैध संचालन से संबंधित चेकिंग आगे भी जारी रहेगी।