Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
भोपाल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- जबलपुर जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्रा को बनाया कटनी कलेक्टर
- इंदौर हैडक्वार्टर में एसपी सूरज वर्मा को भेजा गया नीमच
भोपाल. सरकार ने कटनी कलेक्टर शशि भूषण सिंह और नीमच एसपी मनोज कुमार राय को हटा दिया है। देर रात जारी आदेश के तहत जबलपुर जिला पंचायत में सीईओ प्रियंक मिश्रा को कटनी कलेक्टर बनाया गया है। इसी तरह इंदौर हैडक्वार्टर में एसपी सूरज वर्मा को नीमच एसपी बनाकर भेजा गया। हालांकि सूत्रों का कहना है कि भारत बंद के दौरान कटनी में किसानों के आंदोलन के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई थी। इसको लेकर भी सीएम नाराज थे।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि दोनों अफसरों को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बाद हटाने की कार्यवाही की गई। बताया गया है कि कटनी कलेक्टर ने स्वेच्छानुदान योजना के केस में लापरवाही बरती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जानकारी मांगे जाने के बाद रिप्लाई नहीं किया। इससे मुख्यमंत्री नाराज हुए।
इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने निर्देश दिए कि नीमच जिले में एक व्यापारी को फर्जी अफीम प्रकरण में फंसाने के मामले में दोषी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को नियमानुसार बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाए। यही वजह है कि नीमच एसपी मनोज कुमार राय को पीएचक्यू में पदस्थ कर दिया है।