- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Left Congress, Yet Two Names Were In The List Of Contenders For The Post Of President, Removed After Objection
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- युवक कांग्रेस के 10 से 12 दिसंबर तक होंगे चुनाव, चिह्न का आवंटन
चुनाव युवक कांग्रेस के, दावेदार भाजपा के। जी हां, युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पद पर ऐसी ही स्थिति बन गई है। एक नहीं दो नाम ऐसे हैं जो अब या तो कांग्रेस छोड़ चुके या फिर भाजपा नेता के समर्थक हैं। यह स्थिति भी तब जबकि चुनाव की तारीख तय हो गई और दावेदारों को चुनाव चिह्न का आवंटन भी हो चुका। आपत्ति के बाद सिंधिया-सिलावट समर्थक इन दोनों के नाम ताबड़तोड़ हटाए गए।
दरअसल, 10 से 12 दिसंबर तक होने वाले युवक कांग्रेस के चुनाव के लिए शहर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों की सूची में पंकज शर्मा और राजेश पांडे के नाम अध्यक्ष पद के लिए शामिल थे। दोनों ने नामांकन (एक ने दो साल पहले तो दूसरे ने मार्च में) जमा किया हुआ था।
बाद में यह भाजपा में शामिल हो गए। अब नए सिरे से युवक कांग्रेस की चुनाव की प्रक्रिया हुई। 24-25 नवंबर को नए लोगों ने भी नामांकन जमा किए। नामांकन के बाद जो चुनाव लड़ने के पात्र लोगों की सूची थी उनमें इन दोनों के नाम शामिल रहे। युवा कांग्रेस से ही जुड़े एक पदाधिकारी ने कहा इनके नाम आपत्ति के बाद बुधवार को हटाए गए। युवक कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस मामले में कहा कि स्क्रूटनिंग के दौरान ही नाम हटा दिए हैं।
जिनके नाम, वे बोले- हम तो कब से कांग्रेस छोड़ चुके हैं
पांडे ने कहा जिस दिन तुलसी सिलावट ने कांग्रेस छोड़ी थी, उसी दिन मैंने भी। नामांकन फॉर्म काफी पहले जमा किया हुआ था। वहीं, शर्मा ने कहा- वे मोहन सेंगर समर्थक हैं। जिधर उनके नेता उधर वे रहेंगे। वहीं, युवक कांग्रेस के चुनाव में पार्टी में ही इसको लेकर विवाद सामने आया कि चुनाव करवाने से पहले जो हट गए, उनके नाम हटाए जाने थे।
अब पांच लोग : अध्यक्ष पद के लिए दोनों नाम हटाने के बाद अब पांच लोग रह गए। इनमें रमीज खान, तत्सम भट्ट, पूजा अवस्थी, शावेज खान, स्वप्निल कांबले शामिल हैं।