Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चंदन नगर में रहने वाली एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म करने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि पति उससे दहेज की मांग कर रहा था। ससुराल वाले भी उसे परेशान करते थे। मांग पूरी न होने पर पति ने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया।
सीएसपी पुलिस गहलोत ने बताया कि चंदन नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला की शिकायत पर पति मुस्तफा निवासी बाग टांडा, सास शमशाद बी और मोनू के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। उसने बताया कि वह काफी दिनों से मायके में रह रही थी। पति उससे ट्रक खरीदने के लिए दहेज की मांग कर रहा था। पति ने स्पष्ट कह दिया था कि यदि रुपए नहीं दिए तो वह घर नहीं ले जाएगा। इसी बात पर उसका विवाद हुआ और उसने तलाक दे दिया।