Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घर में लगे वाटर प्लांट के साथ प्रीति जैन।
- प्रीति जैन उर्फ काजल का रिमांड आज खत्म हो रही, पुलिस बढ़ाने की मांग करेगी
युवाओं को नशे का एडिक्ट बनाने वाली ‘आंटी’ काजल जैन उर्फ प्रीति की आज पुलिस रिमांड खत्म हो रही है। पुलिस प्रीति जैन और उसके साथियों से जितनी बारीकी से पूछताछ कर रही है, उतने ही नए खुलासे हो रहे हैं। पूछताछ में आंटी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। अब तक आंटी की ज्यादा तस्वीरें तो सामने नहीं आईं, लेकिन जो आईं सभी में वह अलग नजर आई। हलचल टुडे के हाथ आंटी की एक और फोटो लगी है, जिसमें वह घर पर लगे एल्कलाइन वाटर प्लांट के पास खड़ी है। अब तक आंटी के तीन चेहरे सामने आए हैं।

ड्रगवाली आंटी प्रीति जैन से 15 दिन से पुलिस पूछताछ कर रही है।
ट्रू कॉलर में गोल्डन क्वीन के नाम से नंबर
विजय नगर पुलिस गुरुवार को ड्रग आंटी सहित उसके कुछ साथियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी। पुलिस अब इस मामले में खुलासे के काफी करीब पहुंच चुकी है। इस दौरान भास्कर के हाथ एक नंबर xxxxx89899 लगा है। (भास्कर के पास पूरा नंबर है) इसे ट्रू कॉलर में सर्च करने पर गोल्डन क्वीन के नाम से आ रहा है। यह नंबर कई ग्रुपों में गोल्डन क्वीन के नाम से ही सेव है। ऐसा पता चला है कि यह नंबर आंटी का है और ड्रग्स की दुनिया में उसे गोल्डन क्वीन के नाम से भी जाना जाता था। आंटी को जिस प्रकार से सोने की ज्वेलरी पहनने का शौक था जो फोटो में भी नजर आ रहा है, हो सकता है, इसलिए उसे गोल्डन क्वीन भी कहा जाने लगा होगा।

पुलिस गिरफ्त में आने के बाद प्रीति जैन की ये पहली फोटो सामने आई थी।
कैसे लगी अय्याशी की लत
प्रीति जैन की कुक्षी से निकलने के बाद मनावर और मंदसौर के एक बड़े सटोरियों से मुलाकात हुई। ये सटोरिए जिस तरह से अय्याशी करते थे, वह प्रीति के भी दिमाग में घर कर गया। उसके मन में भी ऐसी ही लाइफ जीने की तमन्ना जागी। इसके बाद उसे लगा कि सीधे तरीके से वह इतने रुपए नहीं कमा सकती। इसलिए उसने इस गोरखधंधे को चुन लिया।
किचन में बीयर के गिलास
प्रीति जैन के घर में जो अय्याशी का सामान मिला है, उसमें सबसे पहले किचन के अंदर रखे हुए बीयर के गिलास इस बात को साबित करते हैं कि जो ड्रग्स लेने युवक आते थे, उन्हें किचन में ही शराब दे दी जाती थी। यहां पर कई युवाओं को नशे की लत में लिप्त कर लिया जाता था। युवाओं को शराब भी वाटर प्यूरीफायर के पानी में ही मिला कर दिया जाता था।

पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आई आंटी की तस्वीर।
कबूला ऐसे बेचते हैं ड्रग्स
आरोपियों ने बताया कि ज्यादातर पबों में इसी तरह ग्राहकों को फंसाया जाता है। इसके लिए बकायदा लड़कियों को मुफ्त की शराब, कोकीन, एमडीएमए जैसे ड्रग्स मुहैया करवाया जाता है। पब संचालक तो ऐसी लड़कियों को उनके पब में आने के लिए मनुहार करते हैं। एसआईटी ने जब पूछताछ की तो साजिया, अफीन, निवेदिता, श्रुति जैसी एक दर्जन लड़कियों के नाम सामने आए। इन लड़कियों की पब में फ्री एंट्री थी। वह अकेले बैठे-बैठे शराब के पैग लगाया करती थीं और उन युवाओं को खोजती थीं, जिसकी जेब में रुपए और शरीर पर जेवर ज्यादा हुआ करते थे।
31 तक पबों का अचानक बंद होना
इंदौर कलेक्टर ने कुछ दिन पहले अचानक 31 दिसंबर तक कुछ पबों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। सूत्रों की माने तो यह वहीं पब है, जहां पर बड़ी संख्या में ड्रग्स लेने वाले कई नौजवान आते थे और देर रात तक इन्हीं पबों में पार्टियां चला करती थीं। यहां पर राजनीतिक संरक्षण होने के कारण किसी प्रकार की रोक नहीं है। कलेक्टर को यह एक गोपनीय रिपोर्ट मिली है, जिसके बाद उन्हें इन पबों को अस्थाई रूप से 6 दिन के लिए बंद किया है।
आंटी के बेटे यश को पकड़ने की तैयारी
प्रीति जैन के पकड़े जाने के बाद लंबे समय से फरार बेटे को पुलिस पकड़ने के करीब पहुंच चुकी है। सूत्रों की माने तो यश को आसपास के इलाकों में ही देखा गया है। वह किसी गांव में छिपा हो सकता है। कुछ दिन पहले मुखबीर ने उन्हें बेटमा की लोकेशन दी थी, लेकिन यश वहां से भी भाग निकला था। धार, मनावर, कुक्षी जैसे कई इलाकों में उसे ढूंढा जा रहा है। इतना ही नहीं पुलिस ने उस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है।