- Hindi News
- Local
- Mp
- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Corona Test Before Assembly Session Begins On Sunday
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
भोपाल29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह घर पर कोरोना का टेस्ट कराया।
- एक दिन पहले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी टेस्ट कराया था
- कोरोनाकाल में मुख्यमंत्री समेत 47 विधायक हो चुके हैं संक्रमित
मध्यप्रदेश के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह घर पर ही कोरोना का टेस्ट कराया। सोमवार से तीन दिवसीय शीतकालीन 30 दिसंबर तक चलेगा। उनसे पहले शनिवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारी कोरोना टेस्ट करा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार अब तक विधानसभा के 77 में से 34 कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। पहले इनका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, इसके बाद आरटीपीसीआर भी कराई गई।
शीतकालीन सत्र को देखते हुए सभी कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया था। इसमें काफी संख्या विधायक विश्राम गृह के कर्मचारियों की भी है, जहां विधायक या उनके साथ आने वाला स्टाफ रुकता है। कोरोना संक्रमित निकले कर्मचारियों की विधानसभा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करा रही है। यह सभी लगातार ड्यूटी कर रहे थे। इनमें कुछ को सामान्य सर्दी-खांसी और कुछ को तो कोई भी लक्षण नहीं थे।
विधानसभा में 51 विधायक 60 साल से ज्यादा उम्र के
कोरोना काल में अभी तक 47 विधायक संक्रमित हो चुके हैं। इनमें मुख्यमंत्री और एक दर्जन मंत्रियों के साथ विधायक भी शामिल हैं। एक विधायक गोवर्धन दांगी और पूर्व विधायक कल्याण सिंह की मौत हो चुकी है। इस समय विधानसभा सदस्यों में 51 विधायक 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।