Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
इंदौरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

टीम ने घेराबंदी का आरोपियों को माल के साथ दबोचा।
- पांचों आरोपी महाराष्ट्र, गुजरात और मप्र में कर रहे थे गांजे की सप्लाय
- आरोपी पांच बोरियों में एक क्विंटल 185 ग्राम गांजा भरकर ले जा रहे थे
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली एक अंतरराज्यीय गैंग के पांच बदमाशों को स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार किया है। इन्हें ग्राम भैंसलाय के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर कार सहित रोका तो डिक्की में रखा 1 क्विंटल 185 ग्राम गांजा पांच बोरियों में मिला। पकड़ाए पांच आरोपियों में से एक गांजे की ही खेती करता है। वहीं, शेष आरोपी खरगोन, बड़वानी और बड़वाह इलाके में एजेंटों के माध्यम से गांजे की प्रमुख बड़े शहरों में सप्लाई करते हैं।
एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि पकड़ाए आरोपी शिवाजी (42) पिता बिश्या पावरा निवासी ग्राम लाकड़िया हनुमान (धुले महाराष्ट्र), अश्विन(29) पिता लक्ष्मण पावरा निवासी (धुले महाराष्ट्र), अविनाश (20) पिता सुरेश पावरा निवासी (धुले महाराष्ट्र), सुमित (20) पिता भूर सिंह जमरा निवासी चर्च कालोनी (सेंधवा) और अक्षय (20) पिता हिम्मत आर्य निवासी बड़वानी है। आरोपियों से 100 किलो (1 क्विंटल) 185 ग्राम गांजा जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ जब्त हुआ है।
आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार (एमएच 04 डीआर 1910), पांच मोबाइल और 720 रुपए नकदी मिली है। आरोपियों को लेकर टीआई एमए सैय्यद को सप्ताहभर पहले सूचना मिली थी कि दो युवक प्लास्टिक बैग में गांजा लाकर इंदौर में सप्लाई करते हैं। इस पर उन्होंने टीम के आरक्षक प्रशांत परिहार और विवेक द्विवेदी की टीम बनाकर नजर रखी।
3 दिसंबर को टीम को पता चला कि सेंधवा से 9 बजे सुबह गांजे की बड़ी खेप लेकर इंदौर के लिए 5 तस्कर निकले हैं। इस पर उनके कार के नंबर के आधार पर राऊ पीथमपुर हाईवे से लेकर खलघाट तक फिर राऊ की ओर ग्राम भैंसलाय के पास तक पुलिस ने अलग-अलग चेकिंग पाइंट बनाकर गाड़ी को घेरने के लिए पाइंट लगाए। खलघाट की टीम से मिली जानकारी के बाद सफेद रंग की उपरोक्त नंबर लिखी कार इंदौर की और आना पता चली। इस कार को भैंसलाय के पास कच्चे रास्ते में घेराबंदी कर रोका गया तो पांचों आरोपी रंगेहाथ गांजे के साथ पकड़ा गए। इनकी कार में पांच अलग-अलग बेग (बोरियों) में गांजा रखा था।
गांजे की खेती करता है एक आरोपी
एसपी खत्री ने बताया कि पकड़ाए आरोपियों में शिवाजी पावरा महाराष्ट्र के जंगली इलाकों में गांजे की खेती करता है। इसके खेत भी इसने कई दुर्गम स्थानों पर बना रखे हैं। जहां आम लोग आसानी से नहीं जा सकते। ये महाराष्ट्र, गुजरात व मप्र में गांजे की बड़ी मात्रा में सप्लाई करता है। इसने अपने कई एजेंट ग्रामीण इलाकों में भी बना रखे हैं। इन पांचों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट पेश कर 9 दिसंबर तक का पुलिस रिमांड लिया है।