- Hindi News
- Local
- Gujarat
- Fire In 6 Chemical Companies In Ahmedabad, 40 Fire Brigade Vehicles And 100 Firemen Present On The Spot
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
अहमदाबाद10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आगजनी के बाद कंपनी में रखे केमिकल्स में विस्फोट होने लगा जिसे कई किलोमीटर दूर इसनपुर तक सुना गया।
गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार देर रात केमिकल कंपनियों में आग लगने का मामला सामने आया है। शहर के के मतवा-विसोल रेलवे फाटक के पास मातंगी इंटरप्राइज और एक केमिकल कंपनी में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई।
कुल 6 कंपनियां आग की चपेट में आ गईं। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के 45 टैंकर और करीब 100 फायरकर्मीयों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची है।
इसानपुर तक सुनी गई धमाके की आवाज
कंपनियों में आग इतनी भयंकर लगी थी कि कई किलोमीटर दूर तक आग की लपटों को देखा जा सकता था। आगजनी के बाद कंपनी में रखे केमिकल्स में विस्फोट होने लगा जिसे कई किलोमीटर दूर इसनपुर तक सुना गया। विजोल और वातवा इलाके के नागरिक विस्फोटों के बाद फौरन जाग गए। आग लगने से हुए धमाकों के कारण लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पिछले अक्टूबर सरकार ने लिया था बड़ा फैसला
बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पिछले साल अक्टूबर में एक फैसला लिया था, जिससे आगजनी के लोगों को बचाने कई निर्णय लिए गए थे। निर्णय के मुताबिक हर ऊंची इमारत, व्यावसायिक परिसर, स्कूल, कॉलेज-अस्पताल, औद्योगिक इकाइयों के लिए हर छह महीने में फायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है।