- Hindi News
- National
- Amid China Border Conflict, IAF Testfires 10 Akash Missiles To ‘shoot Down’ Enemy Fighters
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

आकाश मीडियम रेंज की हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, भारत डायनेमिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने तैयार किया है।
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन के साथ तनाव के बीच इंडियन एयरफोर्स की ताकत में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को एयरफोर्स ने LAC पर एक साथ 10 आकाश मिसाइलों का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल दुश्मनों के विमानों को चंद मिनटों में मार गिराने में सक्षम हैं। एयरफोर्स ने आकाश मिसाइलों के साथ-साथ हवा में मार करने वाली इग्ला (Igla) मिसाइलों का भी परीक्षण किया।
आकाश की खासियत
- आकाश एक मीडियम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
- इसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड तैयार किया है।
- पिछले हफ्ते ही इस मिसाइल का सफल परीक्षण आंध्र प्रदेश के सूर्यलंका परीक्षण रेंज में किया गया था।
- इन आकाश मिसाइलों को एयरफोर्स ने कम्बाइंड गाइडेट वैपन्स फायरिंग 2020 एक्सरसाइज के दौरान फायर किया।
- फायरिंग के दौरान ज्यादातर मिसाइलों ने अपने टारगेट पर सीधा निशाना साधा।
LAC पर तैनात की गई हैं मिसाइलें
मिसाइलों को पूर्वी लद्दाख में LAC पर तैनात किया गया है, ताकि दुश्मन के विमानों की घुसपैठ का एयरफोर्स मजबूती से जवाब दे सके। आकाश मिसाइल को हाल ही में अपग्रेड किया गया है। डिफेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि अपग्रेडेशन के बाद इसके टारगेट पर वॉर करने की क्षमता और अधिक मजबूत हो गई है।
आकाश प्राइम मिसाइल तैयार कर रहा DRDO
DRDO अब आकाश प्राइम मिसाइल सिस्टम पर काम कर रहा है। इसमें बहुत ज्यादा ऊंचाई वाली जगहों पर भी टारगेट को निशाना बनाने की क्षमता होगी। इसके अलावा लंबी दूसरी पर दुश्मन के लड़ाकू विमान को भी मार गिराने की ताकत होगी।