- Hindi News
- Women
- Lifestyle
- In Kolkata, 66 year old Kantipal Married 63 year old Swapna Roy, Both Of Them Fell In Love Between Lockdowns
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- इस कपल की शादी का फोटो कांतिपाल के बेटे शायोन पाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
- ये दोनों पति-पत्नी एक ही गांव भट्टनगर के रहने वाले हैं। इसलिए इनका परिवार एक दूसरे को पहले से जानता था
महामारी के चलते कई प्यार करने वाले जहां एक दूसरे से दूर रहने को मजबूर हुए वहीं ऐसे भी कई लोग हैं जो एक दूसरे के हुए। इन्हीं में शामिल है कोलकाता के तरुण कांतिपाल जिन्हें पहली पत्नी के इस दुनिया से चले जाने के 10 साल बाद एक बार फिर 63 साल की स्वपना रॉय से प्यार हुआ। इस कपल ने 25 नवंबर को एक सादे समारोह में शादी कर ली।
So, my Dad got married the day before. The ceremony was (mostly) masked and just with close friends & family. It was both surreal and fun. After 10 years of being alone since my mom died, I’m glad that he found love again! pic.twitter.com/qGaD3u5CuA
— Shayon (@shayonpal) November 27, 2020
इस कपल की शादी का फोटो कांतिपाल के बेटे शायोन पाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उसने अपनी पोस्ट के जरिये ये भी बताया कि उनकी मां की मौत के 10 साल बाद पापा को फिर एक बार किसी का साथ मिल गया। ये दोनों पति-पत्नी एक ही गांव भट्टनगर के रहने वाले हैं। इसलिए इनका परिवार एक दूसरे को पहले से जानता था। लेकिन ये कपल एक दूसरे से दो साल पहले ही मिला। शायोन के अनुसार, मेरी मां के गुजर जाने के बाद पापा एकदम अकेले हो गए थे। उनके इस अकेलेपन को स्वपना रॉय ने दूर किया।
इस कपल को लॉकडाउन के दौरान एक दूसरे से प्यार हुआ। तरुण और स्वपना को इस बात की खुशी है कि इन दोनों के परिवार वालों ने इस शादी को मंजूरी दी। हालांकि स्वपना की बेटी के परिवार वालों को शुरू में ये शादी मंजूर नहीं थी। लेकिन कुछ समय बाद वे भी मान गए।