- Hindi News
- Women
- Lifestyle
- Janice Cockfield Cure From Corona After 115 Days , Delta Airlines Give Her Free Offer Of Travelling
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- जेनिस की जुड़वां बहन ने बीमारी के दौरान उनकी खूब मदद की। वे किसी भी कीमत पर अपनी बहन को खोना नहीं चाहती थीं
- जेनिस ने बताया कि इस बीमारी से उबरने के लिए वे तकरीबन 115 दिन तक अस्पताल और कुछ क्लीनिक में रहीं
डेल्टा एयरलाइंस ने जेनिस कॉकफील्ड को कोरोना से ठीक होने के बाद फर्स्ट क्लास ट्रिप का ऑफर दिया ताकि वह दुनिया में कहीं भी घूमने जा सके। जेनिस खुद भी डेल्टा एयरलाइंस की कर्मचारी हैं। जेनिस ने कोविड-19 का 115 दिन तक सामना किया। जेनिस की जुड़वां बहन ने बीमारी के दौरान उनकी खूब मदद की। वे किसी भी कीमत पर अपनी बहन को खोना नहीं चाहती थीं। जेनिस ने बताया कि इस बीमारी से उबरने के लिए वे तकरीबन 115 दिन तक अस्पताल में और उसके बाद कुछ क्लीनिक में रहीं।

उन्हें मार्च में कोरोना हुआ था। उसके बाद 57 दिनों तक वे कोमा में रहीं। जो डॉक्टर जेनिस का इलाज कर रहे थे, उन्होंने जेनिस की जुड़वां बहन को ये बता दिया था कि उसकी जिंदगी कुछ ही दिनों की बची है। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखा। जेनिस के ठीक होने की खुशी इन दोनों बहनों के लिए उस वक्त दोगुनी हो गई जब उन्हें डेल्टा एयरलाइंस के सीईओ ईडी बेस्टियन का मैसेज मिला।

अपने लेटर में बेस्टियन ने लिखा कि जब जेनिस पूरी तरह ठीक हो जाएं और यात्रा करने के काबिल हो तो वे दुनिया में जहां चाहे वहां की मुफ्त में सैर कर सकती हैं। इन दोनों बहनों ने बेस्टियन के ऑफर की खुशी जाहिर की और उन्हें थैंक्स भी कहा।