- Hindi News
- Women
- Lifestyle
- In Britain, A Couple Won 1130 Crores In Lottery, Out Of Which 600 Crores Were Distributed And Bought Second Hand Cars For Themselves
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- इसमें से 600 करोड़ रुपए उन्होंने दोस्तों और रिश्तेदारों में बांटकर उनकी दयनीय स्थिति सुधारी
- जिन्हें रुपए बांटे, उन लोगों ने भी अपनी हैसियत से अन्य लोगों की मदद की
ब्रिटेन में एक कपल फ्रांसिस कोनोली ने लॉटरी में करीब 1130 करोड़ रुपए जीते। हैरानी की बात यह है कि इसमें से 600 करोड़ रुपए उन्होंने दोस्तों और रिश्तेदारों में बांटकर उनकी दयनीय स्थिति सुधार दी। इससे भी अच्छी बात यह है कि जिन्हें रुपए बांटे, उन लोगों ने भी अपनी हैसियत से अन्य लोगों की मदद की।
इस कपल ने पहले तय किया था कि वे अपनी पहचान वाले 50 लोगों की मदद करेंगे, बाद में 175 परिवारों में लॉटरी के पैसे बांट दिए ताकि वे नए घर खरीद सकें और कर्ज चुका सकें। उन्होंने जिन लोगों की मदद की, उनके इंश्योरेंस भी करवाए। इसके अलावा उन्होंने 1000 लोगों के लिए गिफ्ट भी खरीदे जो क्रिसमस के दौरान अस्पतालों को भेज जाएंगे। साथ ही उन लोगों को गिफ्ट भेजे जो घर से दूर हैं।

उन्हें 30 कंप्यूटर और 20 लैपटॉप खरीद कर दिए ताकि वे अपने परिवार और दोस्तों के संपर्क में रह सकें। ब्रिटेन के द नेशनल लॉटरी के यूरो मिलियन प्रोग्राम के तहत फ्रांसिस और उनके पति पैट्रिक ने यह राशि जीती थी। 54 साल की फ्रांसिस कहती हैं कि उन्हें गहने खरीदने से अधिक खुशी दूसरों के चेहरों पर खुशी देखकर हुई। इतने पैसे मिलने के बाद भी उन्होंने अपने लिए सेकंड हैंड कार खरीदी।