- Hindi News
- Happylife
- 90 Year Old UK Woman Received Pfizer Biontech Coronavirus Vaccine First Dose
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें हलचल टुडे ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

- ब्रिटेन में दिसम्बर के अंत तक 4 लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी
- 80 साल से अधिक उम्र के लोगों और फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को टीका लगेगा
ब्रिटेन में 90 साल की मारग्रेट कीनन ने रिकॉर्ड बनाया गया है। दुनियाभर में इन्हें फिजर की वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। मंगलवार को इंग्लैंड के कॉवेंट्री हॉस्पिटल में टीका लगाया गया। यह वैक्सीन अमेरिकी कम्पनी फाइजर और बायोएनटेक ने मिलकर तैयार की है। ब्रिटेन में मंगलवार से वैक्सीनेशन शुरू हो गया है।
अब परिवार के साथ ज्यादा समय गुजार सकूंगी
वैक्सीन की डोज लेने के बाद मारग्रेट ने कहा, वह खुद को लकी मानती हैं कि कोरोना का पहला टीका उन्हें लगाया है। उन्होंने कहा, यह मेरे जन्मदिन का सबसे खूबसूरत तोहफा है। अब मैं परिवार के साथ ज्यादा समय गुजार सकती हूं। नए साल में उनकी खुशियों में शामिल हो सकूंगी। एक हफ्ते बाद मारग्रेट कीनन अपना 91वां जन्मदिन मनाएंगी।
उम्रदराज लोगों को वैक्सीन सबसे पहले लगेगी
ब्रिटेन में दिसम्बर के अंत तक 4 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। ब्रिटेन ने फाइजर-बायोएनटेक से 8 लाख डोज खरीदे हैं क्योंकि एक इंसान को वैक्सीन के 1-1 डोज 21 दिन के अंतराल पर दिए जाते हैं।
वैक्सीनेशन के पहले चरण में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जिनकी उम्र 80 से अधिक है। इसके अलावा हेल्थ वर्कर्स को भी यह वैक्सीन दी जाएगी। ब्रिटेन में रहने वाले 87 वर्षीय भारतीय मूल के हरि शुक्ला उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें ये वैक्सीन लगाई जा रही है।
Today the first vaccinations in the UK against COVID-19 begin. Thank you to our NHS, to all of the scientists who worked so hard to develop this vaccine, to all the volunteers – and to everyone who has been following the rules to protect others. We will beat this together. https://t.co/poOYG1vHQe
— Boris Johnson (@BorisJohnson) December 8, 2020
पीएम जॉनसन ने लिखा, मिलकर कोरोना को हराएंगे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन की घोषणा की। उन्होंने लिखा, आज से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का अभियान शुरू। NHS से लेकर उन सभी वैज्ञानिकों तक का शुक्रिया जिनकी कठिन मेहनत से वैक्सीन तैयार हुई। ट्रायल में शामिल होने वॉलंटियर्स का भी धन्यवाद। उन सभी का धन्यवाद भी जिन्होंने नियमों को सख्ती से अपनाया और दूसरों को बचाया। हम सब मिलकर इसे खत्म करेंगे।
‘I feel really privileged to be one of the first people in the country to have the vaccine. We’re really lucky, it’s marvellous.’
94-year-old war veteran Frederick Benton from Grays in Essex received his Covid-19 vaccine today at @MSEHospitals. pic.twitter.com/XLoNJtvcRH
— NHS England and NHS Improvement (@NHSEngland) December 8, 2020
ये भी पढ़ें